6 लाख रूपए में मुरैना के दबंग को बेच दी 14 साल की नाबालिग आदिवासी बेटी ,SSP से शिकायत

शिवपुरी। बीते रोज नाबालिग आदिवासी बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। बीते रोज सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास आए अमोला थाना क्षेत्र के निवासी पति पत्नी ने रोंगटे खड़ा कर देने वाली दास्तान सुनाई जिसमें उन्होने दीवट गाँव के तीन युवक मुलायम सिंह गुर्जर , श्रीनिवास उर्फ लढ़े एवं पप्पू गुर्जर पर आरोप लगाते हुये बताया कि उक्त जन उनकी नाबालिग 14 साल की बेटी को मेला घुमाने की कहकर ले गए और षड़यंत्र पूर्वक मुरैना जिले के दबंग व्यक्ति को 6 लाख में बेच दिया है।

सहरिया क्रांति संयोजक ने मां बाप को इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस अधीक्षक को देने की बात कही ,जिस पर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। पीड़ित माता पिता ने बताया कि वे अमोला थाना अंतर्गत आने वाली कॉलोनी में रहने वाली अति गरीब सहरिया आदिवासी महिला है। संक्रांति के दिन हम सभी अपने घर पर थे तभी मुलायम गुर्जर निवासी दीवट घर आया और बोला जीजी तेरी बेटी को संक्रांति का मेला दिखाने ले जाऊँ क्या ?

चूंकि मुलायम प्रार्थिया को बहन कहता था इस कारण अपनी बिटिया जिसकी उम्र 14 साल है उसे मुलायम के साथ मेला घूमने सूंड महादेव भेज दिया। बिटिया जब रात तक नहीं लौटी तो मुलायम को फोन लगाकर पूछा जिस पर वो बोला की चिंता मत करो बेटी मेरे घर आ गई है । जब 1 सप्ताह तक बेटी नहीं आई तो फिर मुलायम गुर्जर को बोला कि बेटी को भेज दो तो उधर से मुलायम बोला उसका पता नहीं है बिना बताए कहाँ चली गई।

नाबालिग की माँ ने बताया कि बेटी को हमने सब जगह तलाश किया तो कहीं नहीं मिली । इसी बीच बेटी का बलबीर नाम के मोबाइल जिसका नंबर 6261808349 से फोन आया और रोते हुये बोली कि म मी मो बचाओ मुलायम ने लढ़े और पप्पू गुर्जर के साथ मिलकर मुझे मुरेना के रीठोरा गाँव मे बेच दिया है। यहाँ मेरे साथ गंदा काम भी कर रहे हैं। उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो उधर से कडक आवाज मे कोई बलवीर नामक व्यक्ति बोला कि मैंने तो 6 लाख रुपया देकर मुलायम गुर्जर से खरीदी है। तू कौन होती है मैंने पप्पू गुर्जर की बेटी ली है।

तु हें कोई बात करना है तो राजकिशोर से करो और मुझसे ज्यादा मत बहस करो नहीं तो जीप से चार गुंडे भेजकर तु हारी झोंपड़ी में आग लगा देंगे। पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे । इसके बाद उसने राजकिशोर का मोबाइल नंबर दिया 8462857210 बात करने को। नाबालिग की माँ ने जब राजकिशोर को मोबाइल लगाया तो वो बोला तुम कौन होते हो लड्की वाले । ये लड्की तो पप्पू गुर्जर की है। अब तु हें वापस नहीं मिलेगी ।

इस जनम मे तुम उसका मुंह नहीं देख पाओगे और पुलिस की धौंस मत देना क्योंकि पुलिस हमारे सामने आ भी नहीं सकती , क्योंकि हमारे पास ऐसे ऐसे हथियार हैं जो पुलिस के पास नहीं है । महिला ने आवेदन मे लिखा है कि उक्त लोग हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । उनसे मिलने मुरेना पहुंची तो वहाँ नहीं आये । पिछले एक माह से अपनी नाबालिग बेटी को ढूंढते ढूंढते परेशान हो गए । उक्त सभी लोगों ने गिरोह बनाकर बेटी को खतरनाक हाथों मे बेच दिया है। जिससे उसकी जान को भी खतरा है।

उन लोगों ने जो धमकी दी कि पुलिस हमारा कुछ नहीं करेगी और रिपोर्ट की तो बेटी को जान से मार डालेंगे । इस कारण घटना के तत्काल बाद रिपोर्ट नहीं की । महिला ने बताया कि सहरिया क्रांति के संजय बेचैन को पूरी घटना बताई तो उन्होने बोला तत्काल इस मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित मे दो। इस पर आज हम मामले कि रिपोर्ट करने आए हैं। इसके बाद मामले का लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक को सोंपा है

बड़े पैमाने पर चल रहा है आदिवासी लड़कियों को बेचने का धंधा
नाबालिग के माता पिता ने बताया कि मुलायम सिंह गुर्जर , श्रीनिवास उर्फ लढ़े एवं पप्पू गुर्जर बड़े पैमाने पर नाबालिग आदिवासी बच्चियों को बेचने का खतरनाक धंधा कर रहे हैं । इनहोने कई लड़कियों को बेच दिया है। पुलिस इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती जिससे इनके हौसले बुलंद हैं। निवेदन है कि हमारी नाबालिग बेटी को सुरक्षित वापस लाकर घटना करने वाले तत्वों पर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *