स्मैक ने नशे ने बुझा दिया एक और घर का चिराग,बडे भाई की एक्सीडेट में मौत,छोटे की स्मैक ने ले ली जान

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के अहीर मोहल्ले से आ रही है। जहां एक घर के चिराग को स्मैक ने नशे ने बुझा दिया है। उक्त युवक स्मैक का आदि था। जिसके चलते वह लंबे समय से स्मैक का नशा कर रहा था। जिसके चलते उसकी हालात विगडती गई और कल उसकी हालात नाजुक हो गई तो परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राजू पुत्र हर​भजन सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी स्मैक का आदि था। बीते 6 दिन से युवक ने खाना पीना छोड गया था। जिसके चलते उसकी हालात बिगडती गई। कल रात्रि में उसे गंभीर हालात में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बताया गया है कि राजू यादव बीते कुछ सालों ने नशे का आदि हो गया था। वह पहले शराब पीता था कि उसके बाद उसने स्मैक लेना प्रारंभ कर दिया था। पहले वह स्मैक नाक से लेता था उसके बाद वह सिरिंज से स्मैक लेने लगाया। जिसके चलते उसकी हालात बिगडती गई और उसकी मौत हो गई। बताया यह भी गया है कि राजू के भाई इमरत यादव का बीते दो साल पहले ठर्रा रोड पर एक्सीडेट हो गया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी।

जिसके चलते मां बाप का यह युवक इकलौता बारिश था। पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी इसी पर थी। परंतु यह नशे का आदि हो गया और नशे ने एक हसता खेलता परिवार बर्वाद कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पीएम कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *