10 वीं की छात्रा ने युवक से बात करना बंद कर दिया, युवक ने फोटो बायरल कर दिए, छेडछाड की FIR

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां किराए का कमरा लेकर पढाई करने बाली एक 10 वीं छात्रा ने दो युवकों पर छेडछाड का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत छात्रा ने कोलारस थाने में की। जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार संगेश्वर गांव की एक 15 वर्षीय छात्रा कोलारस में किराए का कमरा लेकर कक्षा 10 की तैयारी कर रही है। नन्ने दांगी हरिनिवास दांगी सगेश्वर और विकास पुत्र हाकिम दांगी निवासी चंदौरिया बच्ची को परेशान करते थे। कोचिंग जाती थी तो गंदे ​इशारे करते थे,रास्ते में फोटो खीचकर फोटो बायरल करते थे। बात करों नहीं तो फोटो बायरल कर देंगे। जब बेटी ने बात नहीं की तो फोटो बायरल कर दिए।

जिसके चलते आरोपी ने जब छात्रा कोचिंग जा रही थी तो उसका हाथ पकडकर उसके साथ गंदी हरकत कर दी। इस दौरान आरोपी का साथ उसके साथी अन्ने दांगी ने दिया। जिसपर छात्रा चिल्लाई तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उसके बाद आरोपी ने किशोरी के साथ के फोटो बायरल कर दिए। ​इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ छेडछाड की धाराओं सहित पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *