मां प्रेमी के साथ भाग गई: चाची ने डांटा तो घर से भाग गई 6 साल की मासूम, अब चाची के साथ जाने तैयार नही

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मचा भानगढ से आ रही है। जहां एक 5 साल की मासूम चाची की डांट से छुब्द होकर घर से भाग गई। वह भागकर रोड किनारे रोते रोते पोहरी की और जा रही थी। तभी स्थानीय लोगों ने उसे रोककर पूछा और डायल 100 को इस मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को लेकर अपने साथ थाने पहुंची।
जानकारी के अनुसार एक 5 साल की मासूम नंदनी पुत्री लल्ला आदिवासी उम्र 6 साल की मां उसकी बेटी को छोडकर किसी और से साथ भाग गई। जिसके चलते मासूम अपनी चाची के साथ रह रही थी। बीते रोज किसी बात को लेकर चाची ने नंदनी को डांट दिया। इस डांट से परेशान होकर मासूम घर से भाग आई और वह रोते रोत रोड किनारे जाने ली।
स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 मौके पर पहुंची और मासूम को अपने साथ लेकर थाने आई और उसके बाद चाची को बुलाया। चाची थाने पहुंची और मासूम को अपने साथ ले जाने की कहने लगी। परंतु मासूम चाची के साथ जाने तैयार नहीं हुई। उसके बाद पुलिस ने चाईल्ड हेल्पलाईन से संपर्क कर अब उसे चाईल्ड हेल्पलाईन को सुपुर्द करने की तैयारी में है।