नवविवाहिता रात में पति से झगडी और कुएं में छलांग लगा दी

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के हाथरस गांव से आ रही है। जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति से झगडा होने के बाद कुएं में छलांग लगा दी। इस मामले की सूचना मृतिका के पति ने मृतिका के पिता को दी। पिता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।
जानकारी के अनुसार संजना पत्नि राजकुमार लोधी उम्र 22 साल निवासी हाथरस का रात्रि में पति से झगडा हो गया था। जिसके चलते मृतिका रात्रि में ही 1 बजे घर से गई और पास ही स्थिति कुएं में कूंद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement