कलारवाग से बाजार की कहकर निकली 20 साल की युवती गायब

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कलार मौहल्ला से आ रही है। जहां एक 20 साल की किशोरी अपने घर से अचानक गायब हो गई। इस मामले में परिजनों ने हर संभव जगह युवती की तलाश की। परंतु युवती का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनो ने इस मामले में किशोरी की गुमशुदगी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कलार बाग निवासी एक 20 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी घर से बाजार की कहकर निकली परंतु वह बापस नहीं लौटी। इसकी शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement