कार से ग्वालियर से लौट रहे थे पिता और पुत्र,कार खडे ट्रक में जा घुसी,पिता की मौत,दोनों पुत्र गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले से सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के मुडखेडा टोल प्लाजा के पास धौलागढ फाटक से आ रही है। जहां एक सडक हादसे में पिता और उनके दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया। जहां पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सिद्धनाथ बाजपेयी उम्र 70 साल निवासी दर्पण कॉलोनी अपने दोनों बेटे अभय नाथ बाजपेयी उम्र 38 साल और अमरनाथ बाजपेयी उम्र 35 साल के साथ अपनी कार से ग्वालियर से लौट रहे थे। तभी धौलागढ फाटक के पास एक ट्रक हाईवे पर खराब हो गया था। जिसके चलते वह रोड पर खडा था। रात्रि में कार के चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पिता सिद्धनाथ बाजपेयी की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।