6 साल की मासूम के साथ RAPE के बाद हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने सडकों पर उतरी OBC महासभा

करैरा। जिले के करैरा में बीते दिनों ग्राम बडेरा में एक 6 साल की मासूम का अपहरण कर रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर अब ओबीसी महासभा सडकों पर उतर आई है। आज इसे लेकर ओबीसी महासभा के जिला महासचिव मोहर सिंह लोधी के नेतृत्व में सैकडो समर्थकों ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारीयों ने मांग की है कि तहसील करैरा के ग्राम बडेरा में जो 6 वर्षीय मासूम बेटी के साथ गंदा कुकृत्य करके उस बेटी को जान से मार देना यह घटना देश को बेहद शर्मसार कर देने वाली है। मृतक बिटिया के हत्यारों को ओबीसी महासभा पुरजोर फांसों की मांग करती है। इसके साथ ही ओबीसी महासभा ने मृतक बिटिया के परिवार में किसी एक सदस्य को नौकरी दी और 1 करोड की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारीयों ने बताया है कि समस्त ओबीसी महासभी पीडित परिवार के साथ खड़े रहेगें। इसके साथ ही क्षेत्र में शराब के ठेकेदार शासन से 1 दुकान का लायसेंस लेकर गाँव में अनेकों जगह पर खुले आम शराब बिकवा रहे है। जिससे छोटे छोटे बच्चे शराब पीने के आदि हो रहे है इसको तत्काल प्रभाव से रोकाने की मांग की है।