सांसद के पी यादव की मेहनत लाई रंग,पांच ट्रेनों को कोलारस और एक ट्रेन को बदरवास में मिला स्टॉपेज

शिवपुरी। कोलारस के लिए अच्छी खबर है कि यहां सांसद केपी यादव की मेहनत रंग लाई है। जिसके चलते कोलारस में 5 ट्रेनों को स्टॉपेज मिला है। साथ ही एक ट्रेन को बदरवास स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। इसके चलते सांसद के पी यादव ने बीते 14 दिसम्बर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था।
अपने पत्र में सांसद केपी यादव ने शताब्दी एक्सप्रेस,इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास,शाढौरागांव पिपरई गांव पर करने की मांग की थी। इसके साथ ही अहमदावाद वारानसी साबरवती एक्सप्रेस का स्टोपेज शाढोरा गांव एवं पिपरई गांव,ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज शाढौरा गांव,एवं पिपरई गांव में करने की मांग की थी। अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज मुंगावली,पिपरई,अशोकनगर,साढौरा गांव स्टशेन व सूरत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मुंगावली,पिपरई अशोकनगर, शाढौरा गांव पर करने की मांग की थी।
इसके साथ ही कोटा इंदौर ट्रेन का स्टॉपेज गुना रेलवे स्टेशन तक कराने की मांग की थी। इसके साथ ही अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज कुंभराज स्टेशन पर,इंदौर देहरादून स्पेशल इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस रतलाम ग्वालियर इंटरसिंटी,इंदौरा चंडीगढ स्पेशल भोपाल ग्वालियर सुपर फास्ट उज्जैन एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास रेलवे स्टेशन कराने के लिए पत्र लिखा था।
इसके चलते रेल मंत्रालय द्धारा पिपरई स्टेशन को अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया गया है। इसके साथ ही कोलारस को भोपाल ग्वालियर इंदरसिंटी,रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस,इंदौर देहरादुन एक्सप्रेस,कोटा इटावा एक्सप्रेस,रतलाम भिंड एक्सप्रेस,बदरवास को भोपाल ग्वालियर इंदरसिंटी का स्टॉपेज मिला है। इसके साथ ही चाचौढा को रतलाम भिंड एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिला है। इसे लेकर सांसद केपी यादव प्रयासरत थे।