शिवपुरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। देखें आपकी कॉलोनी का नाम तो नहीं।

शिवपुरी। में मेंटिनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती बिजली कंपनी शिवपुरी के द्वारा की जा रही है। आज फिर एक बार बिजली कंपनी के द्वारा मेंटिनेंस का कार्य करने के लिए आज 11के.व्ही. न्यू बस स्टैंड मनियर एवं लुधावली बिजली फीडर तथा 33 केवी. कोलारस एवं बदरवास बिजली फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में 26 फरवरी को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
26 फरवरी को 11 केवी. न्यू बस एवं स्टैंड मनियर बिजली फीडर के बंद रहने से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र, मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लाल माटी, मुद्गल कॉलोनी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 11 के.वी. लुधावली बिजली फीडर के प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक लुधावली एवं गौशाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 केवी कोलारस एवं बदरवास के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक कोलारस शहर से जुड़े सभी क्षेत्र तथा बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, किरदार एवं अटलपुर से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
