BREAKING NEWS:बारात में पीछे चल रही बुलेरो बारात में जा घुसी,2 की मौत,9 घायल

कोलारस। खबर जिले के खतोरा गांव से आ रही है जहां आज रात गुना के श्यामपुर से आई रात में उस समय हड़कंप मच गया जब चलती बरात में पीछे से एक बोलेरो घुस गई ,इस घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है , घायलों को उपचार के लिए पहले बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां परिजन दो घायलों को गुना के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए व एक घायल को उसके परिजन ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए। जहां गुना अस्पताल के लिए ले जाए गए दोनों घायलों की मौत हो गई।
बारात में शामिल महेश ने बताया कि बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया, इसी दौरान एक बराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया। जिस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी। घटना देर रात दो बजे की बताई गई है।
बताया गया है कि कोलारस के खतौरा में राम भान कुशवाह की बेटी सुरभि की शादी में बारात ब्रजेश सिंह कुशवाह अपने बेटे आशिक निवासी ग्राम पुरा तहसील मीणा जिला गुना के बारात खतौरा लेकर आए। बारात के पीछे बारात का ही बोलेरो था। जिसे ड्राइवर ने बारात पर चढ़ा दिया था। जिसमे पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह उम्र 30 साल निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह उम्र 23 साल की मौत हो गई थी
इस हादसे में साईंराम पुत्र उधम सिंह चंदेल उम्र 30 साल निवासी श्यामपुरा, काशीराम पुत्र रामलाल उम्र 30 साल निवासी श्यामपुरा, महेश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 35 साल निवासी खतौरा, भूरा कुशवाह पुत्र लालचंद्र कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू पुत्र कल्याण कुशवाह उम्र 35 साल निवासी अशोकनगर, दीपेश कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह उम्र 25 साल निवासी अशोकनगर, गोविंद कुशवाह पुत्र कुशवाह उम्र 25 साल निवासी बूढ़े बालाजी गुना घायल हैं।
सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था परंतु परिजन दो घायलों को उपचार के लिए गुना ले गए थे साथ ही एक घायल को ग्वालियर अपने साथ ले गए थे।