हैंडपम्प का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण:दबंग नहीं लगने दे रहे सरकारी जमीन पर बोर बताते है जमीन अपनी, SDM से शिकायत

शिवपुरी जिले की पोहरी अनु विभाग में अभी से जल संकट गहराने लगा है। ग्राम पंचायत मालबर्बे के गांव फूठबर्बे के ग्रामीण मटिला पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पोहरी एसडीएम के समक्ष पहुंचकर दर्ज कराई है।

मटिला पानी लेकर एसडीएम के पास पहुंचे ग्रामीण

फूठबर्बे गांव के हैंडपंप से निकलने वाली मिट्टी युक्त पानी को लेकर पोहरी एसडीएम बी राजन नाडिया के पास पहुचे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के जाटव मोहल्ले में एक हैंडपंप लगा हुआ है उस हैंडपंप से लगभग 20 परिवार पानी पीते थे लेकिन अब हैंडपंप से मिट्टी युक्त पानी निकल रहा है। उस मिट्टी मिले पानी ग्रामीण पीने को मजबूर है। इसके चलते बीमारी फैलने का खतरा 20 घरों में रहने वाले ग्रामीणों पर मंडरा रहा है।

आगामी समय में गर्मी बढ़ने से हैंडपंप का पानी पूरी तरीके से सूख जाएगा। इसकी शिकायत पीएचई विभाग में दर्ज कराई थी फिलहाल उक्त हैंडपंप में पांच पाइप डले है। पाइपों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं। इधर पीएचई विभाग के अधिकारी आरएल कोली का कहना है कि उक्त हैंडपंप का बोर भर चुका है उस हैंडपंप में पाइप की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती है।

दबंगों ने नहीं लगने दिया दूसरा हैंडपंप

ग्रामीणों का आरोप है गांव के कुछ दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। कुछ समय पहले पीएचई विभाग के द्वारा जाटव मोहल्ले में बोर खनन के लिए मशीन पहुंचाई गई थी परंतु गांव के कुछ धाकड़ दबंगों ने सरकारी जमीन को अपना बताते हुए नवीन बोर नहीं होने दिया था। सरकारी जमीन होने के बावजूद प्रशासन अब तक नवीन बोर को करवाने में नाकामयाब रहा है।

पीएचई अधिकारी आरएल कोली का कहना है कि मशीन नवीन बोर करने के लिए भेजी थी लेकिन विवाद स्थिति देखकर उस वक्त नवीन बोर नहीं करवाया गया था। इस मामले में पोहरी एसडीएम बी राजन नाडिया का कहना है कि जमीन के जांच के निर्देश दिए जांच के बाद उक्त जमीन पर नवीन बोर कराया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *