सस्ता जेके सीमेंट खरीदने का लालच ठेकेदार को पडा महंगा ठेकेदार साथ ठगी:फर्जी सीमेंट कंपनी को भेजे 6.52 लाख रुपए; FIR


शिवपुरी में ऑनलाइन मिल रहा सस्ता सीमेंट खरीदना एक ठेकेदार को महंगा पड़ गया। ठेकेदार ने अपने साथ हुई लाखों रुपए की ठगी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।

शिवपुरी शहर के मनियर क्षेत्र के रहने वाले मुकेश वर्मा उम्र 42 ने पुलिस को बताया कि मैने सीमेंट खरीदने के लिए जेके सुपर सीमेंट लिमिटेड के खाते में 10 फरवरी को RTGS के जरिए छह लाख 52 हजार पांच सौ रुपए ट्रांसफर किए थे।
जिसका UTR न. HDFCR52023021082074552 है। खाता जेके सुपर सीमेंट के नाम से था, जिसका खाता संख्या 34025060640 जो अंधेरी (ई) महाराष्ट्र में दर्शा रहा था। जिसका IFSC code SBIN0000539 था।

लेकिन जब पैमेंट ट्रांसफर हुआ तो यह बैंक खाता सुबल महेरे के नाम से दिखा रहा है। शाखा स्टेट ऑफ इंडिया बाड़गड में दिखा रहा है। उक्त कंपनी के खाता धारक के नंबर पर कई बार फोन किए परंतु उसने ना ही सीमेंट पहुंचाया और ना ही पैसे वापस डलवाए। सिटी कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार मुकेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धराओं में मामले कि जॉच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *