मोबाईल मॉनीटरिंग के बाद भी नहीं सुधर रहे शिक्षक,8 शिक्षक और 7 अतिथि शिक्षक फिर मिले अनुपस्थिति

शिवपुरी। मोबाइल के जरिए जिले में शिक्षकों पर निगरानी के लिए चलाई जा रही मोबाइल मॉनीटरिंग के दौरान मंगलवार को 50 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों को फोन लगाए गए इनमें से पिछोर, करैरा, कोलारस व पोहरी विकासखण्ड के चार स्कूल ऐसे मिले जहां एक नियमित व सात अतिथि शिक्षकों सहित कुल 8 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। पिछोर के माध्यमिक विद्यालय माचमौर में दोपहर 2.45 बजे फोन लगाया गया तो यहां चार अतिथि शिक्षक गैरहाजिर मिले इनमें अतिथि शिक्षक अंकित राय तो 9 फरवरी से अनुपस्थित थे जबकि कालूराम लोधी 20 फरवरी से गैरहाजिर मिले। इसके अलावा अतुल राय व सीमा राय भी गैरहाजिर मिले हैं।

यह भी मिले गैरहाजिर
मॉनीटरिंग के दौरान पोहरी के एकीकृत मावि फुलीपुरा में शाम 4.05 बजे अतिथि सजीत यादव व विक्रम यादव गैरहाजिर मिले। पोहरी के ही प्रावि गिरवानी में दोपहर 2.17 बजे फोन लगाया गया तो विद्यालय संचालित मिला, लेकिन मापदण्ड अनुसार फ्लैक्स बैनर नहीं पाए गए। इधर करैरा के प्रावि बसाई टोला में शाम 4 बजे अतिथि देवेन्द्र कुमार अहिरवार अनुपस्थित थे जबकि कोलारस के प्रावि सेजवारा में 4.08 बजे प्राथमिक शिक्षक रविकांत मेहता गैरहाजिर मिले। सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *