पुलिस के दीवान जी पर पत्नि ने लगाए गंभीर आरोप,शराब के नशे में मारपीट करता है,घर से भगा दिया,दहेज मांगता है

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई पुलिस के हैडकॉस्टेवल की पत्नि ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है और पूरा परिवार उसे दहेज के लिए प्रताणित करता है। इस मामले को एसडीएम अंकुर गुप्ता ने गंभीरता से सुना और उसके बाद इस आवेदन को पुलिस अधीक्षक को मार्क कर दिया है।
कलेक्टर कार्यालय में अपनी फरियाद सुनाते हुए मोनिका कोली ने बताया है कि उसका पति गजेन्द्र कोली हैडकांस्टेबल के पद पर चंदेरी थाना जिला अशोक नगर में पदस्थ है। महिला ने बताया है कि उसकी ससुराल खनियाधाना में है। महिला ने बताया है कि उसका पति पति गजेन्द्र आये दिन शराब पीकर मारपीट करता रहता है। महिला ने बताया है कि उसकी शादी 19 नवमंबर 2019 को खनियांधाना के कुंवर पैलेस से हुई थी। बीते 10 अप्रैल 2020 को उये और उसके पिता को सास ससुर जेठ ने मारपीट करते हुए घर से भगा दिया था। जिसके चलते महिला ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज 23 मई 2020 को की थी। जिसका केश चल रहा था तभी महिला के पति ने उसे बहला फुसलाकर राजीनामा के शपथपत्र पर हस्ताक्षर करा लिये व मुझे अपने साथ डियूटी पर सहराई थाने पर ले गया।
महिला ने बताया कि जब तक यह मामला चलता रहा तब तक उसे अच्छी तरह से रखा एवं जैसे ही केस समाप्त हुआ आये दिन पति शराब पीकर मारपीट प्रारंभ कर दी। पति और ससुरालजन उसे बार बार दहेज के लिए प्रताणित करने लगे। महिला ने बताया है कि उसके पिता द्वारा दहेज के रूप में उसके पति को प्लाट व गाड़ी ग्यारह लाख रूपए दिए थे। परंतु उसके बाबजूद भी आरोपीयों का मन नहीं भरा और वह आए दिन उससे साथ मारपीट करता है। जब इस मामले की शिकायत करने वह थाने पहुंची तो वहां दरौगाजी ने उसके पति को समझाने का प्रयास किया तो उसके पति ने दरोगाजी को ही उल्टी सीधी बातें बता दी।
महिला ने बताया कि बीती रात्रि आरोपी पति ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। जब वह चिल्लाई तो पडौसियों ने आकर उसे बचाया। महिला ने तत्काल अपने परिजनों को खबर दी और परिजन उसे लेकर आए। महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसका और उसके बच्चे का नाम तक सर्विस बुक में दर्ज नहीं कराया है।
