महिला सरपंच का जनसुनवाई में आरोप: सचिव कमीशन की मांग करता है, फोन पर अभद्रता करता है, इसे हटाओ

शिवपुरी। आज कलेकट्रेट में आयोजित एक महिला सरपंच ने अपनी ही पंचायत के सचिव पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला सरपंच का आरोप है कि सचिव उसकी पंचायत में उसे काम नहीं करने दे रहा। न ही पंचायत में कोई शासकीय काम करने दे रहा। हर काम के एवज में वह कमीशन की मांग करता है। साथ ही उसे रात्रि में फोन लगाकर उससे अभ्रदता करता है। महिला सरपंच ने कलेक्टर से उक्त सचिव को हटाने की मांग की है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए महिला सरपंच ने बताया है कि वह नरवर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरली से सरपंच है। महिला सरपंच मंजू खटीक ने बताया है कि उसकी पंचायत में पदस्थ सचिव नवलकिशोर शर्मा उसे परेशान कर रहा है। वह न तो शासकीय कामों में कोई रूचि दिखाता और न ही उसे काम करने दे रहा है। महिला सरपंच का आरोप है कि ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा और न ही शासन की हित मूलक योजना का प्रचार प्रसार हो पा रहा। जब वह जानकारी मांगती है तो सरपंच कोई भी जानकारी नही देता।

महिला सरपंच ने बताया है कि सचिव नवल किशोर शर्मा हर काम के एवज में उससे कमीशन की मांग करता है। साथ ही रात्रि में उसे फोन लगाकर अभ्रदता करता है। इस मामले में कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *