ग्वालियर मेला में नई CAR खरीदने गए थे SI प्रवीण, रास्ते में एक्सीडेट हो गया, नई की जगह एक्सीडेटल CAR लेकर घर पहुंचे

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुना बायपास से आ रही है। जहां आज एक अनिंत्रित कार ने एक सब इंस्पेक्टर की नई कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद कार का ड्रायवर कार लेकर मौके से फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रवीण पुत्र हरी यादव उम्र 38 साल निवासी सीआरपी लाईन एमवाई हॉस्पीटल के पीछे इंदौर हाल निवासी सब इंस्पेक्टर थाना कोतवाली नर्मदापुरा जिला नर्मदापुरम ने बीते रोज ग्वालियर मेला से निकुज मोटर से नेक्सा ग्रांड विटारा नीले रंग की खरीदी थी। वह कार लेकर बापस नर्मदापुरम जा रहे थे। जैसे ही वह शिवपुरी में गुना बायापास पर पहुंचे। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे उनकी नई कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि इस कार हादसे में सब इंस्पेक्टर को चोटे नहीं आई। अब घर पर उन्हें कार लेकर जाना था तो वह पूजा कराने इस एक्सीडेटल कार को लेकर घर पहुंचे है। उन्होंने इस मामले की शिकायत देहात थाने मेें की। जहां पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपी अज्ञात कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *