एक मौत के बाद चेता प्रशासन:अवैध मुरम से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त, ड्रायवर मौके से फरार

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा कस्बे में अवैध मुरम की खदान पर एक मजदूर की मौत के बाद प्रशासन चेता है। करैरा तहसीलदार ने आज अवैध मुरम से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है हालांकि ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा।
करैरा तहसीलदार अजय परसाडिया ने बताया कि उन्हें कई बार शिकायत मिली थी ग्राम चौका क्षेत्र में लगातार अवैध रुप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है इसी के चलते कि आज वह ग्राम चौका क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे इसी दौरान उन्हें टोडा-करैरा हाइवे पर मुरम से भरा हुआ एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रैक्टर दिखाई दिया था। ट्रैक्टर के ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं रुका, मुरम से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया तो करीब एक किलोमीटर दूर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ कर भाग निकला। मुरम से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को फिलहाल करैरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में नंबर अंकित नहीं है ट्रैक्टर मालिक की पड़ताल की जा रही है।
विदित हो कि बीते गुरुवार पुराना दिनारा के पास मुरम की खदान से अवैध रुप से मुरम खोद रहे 3 लोग मुरम की खदान के ऊपरी हिस्से के ढह जाने से खदान में दब गए थे। इस घटना में एक मजदूर राजाराम आदिवासी की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है आज करैरा तहसीलदार अजय परसाडिया ने एक अवैध मुरम का परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्ती की कार्रवाई की है। तहसीलदार का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
