सिंध नदी के किराने मिली लाश,हत्या कर लाश को सिंध में फैंक गए आरोपी

करैरा। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिंध नदी के डूब क्षेत्र अमोला पुल के से आ रही है। जहां आज एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आज अमोला पुलिस को सूचना मिली कि सिंध नदी में एक युवक की लाश पडी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो युवक के शरीर पर चौट के निशान दिखाई दिए। बताया गया है कि युवक की हत्या लगभग 12 घंटे पहले की गई है और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए इसे सिंध नदी में फैंका गया है।

बताया जा रहा है कि युवक के हाथ पर महेश नाम ​गुदा हुआ है। इसके गले में पटिया बाले बाबा का लॉकेट भी डला हुआ है। युवक ने ​स्लेटी कलर का पेंट और पीले धारी बाली शर्ट और नीले कलर के जूते पहन रखे है। माना जा रहा है कि किसी अज्ञात लोगों द्धारा इसकी हत्या कर लाश को सिंध में फैंका गया है। अब पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में युवक का फोटो भिजवाकर युवक की शिनाक्त का प्रयास कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *