ALL INDIA POLICE ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में ITBP शिवपुरी रही उप विजेता

शिवपुरी। आज के तकनीकी युग में कम्प्यूटर पद्दति की शिक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण है। भारत सरकार ने पुलिस बल में कम्प्यूटरीकृत परिवेश को बढ़ावा देने के लिए आॅल इण्डिया पुलिस ड्यूटी मीट में कम्प्यूटर अबेयरनेस ईबेंट को शामिल किया गया।

वर्ष 2023 में आयोजित किये गये ए.आई.पी.डी.एम. प्रतियोगिता आयोजित करवाने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश, पुलिस को दी गई थी जिसका आयोजन भोपाल में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक किया गया जिसमें जिसमें समस्त पुलिस बल (सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स) और स्टेट पुलिस के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया है।

उक्त ईंबेंट हेतु सिगनल टेªनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के डी.आई.जी. आर. एस. वत्स के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की गई जिसमें कि उप निरीक्षक/दूरसंचार कौषल कुमार द्वारा आॅफिस आॅटोमेषन ईंबेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही अन्य दो ईबेंटस के प्रतिभागियों ने प्रोग्रामिंग एबिलिटी एवं कम्पयूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में अच्छा योगदान दिया जिस कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीम ने रनरअप ट्राॅफी हासिल की।

कम्पयूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता का मूल उदेश्य आॅल इण्डिया पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ियों की एक टीम का चयन करना था। इस प्रतियोगिता में कम्पयूटर अवेयरनेस से सम्बन्धित 03 प्रकार की इवेंटस की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जैसे आॅफिस आॅटोमेशन, टीम इवेन्ट्स प्रोग्रामिंग एबिलिटी एवं बेसिक कम्पयूटर अवेयरनेस।
सिगनल टेंनिंग स्कूल में तैनात डी.आई.जी. रघुबीर सिंह वत्स द्वारा आॅल इण्डिया पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में शामिल हुये प्रतिभागियों को बधाई दी एवं भविष्य में ओर बड़ चडकर हिस्सा लेने के लिए प्रोस्साहित किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *