18 साल की युवती से गैंगरेप के आरोपीयों को पुलिस गिरफ्तार नही कर रही, आत्मदाह की धमकी,ASP बोले एक दिन में करेंगें गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गूंगरीपुरा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक 18 साल की किशोरी द्धारा गांव के ही तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने गैंगरेप की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। अब इस मामले में परिजनों ने आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय का घेराब कर दिया। परिजनोें ने जल्द से जल्द आरोपीयो की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही गिरफ्तारी नहीे होने पर आत्मदाह की धमकी दी है।

विदित हो कि बीते 11 फरवरी को एक 18 साल की ​युवती ने आरोप लगाया था कि गांव के ही आरोपी गौरव रावत,अनिरूद्ध रावत और मानसिह रावत निवासी गूंगरीपुरा ने उसके साथ गैंगरेप किया है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता के कोर्ट में 164 के बयान होने के बाद आरोपीयों के खिलाफ गैंगरैप का आरोप लगाया था।

आज इस मामले को लेकर युवती के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराब करते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी मान सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी है। और वह गांव का दबंग होने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत है। जिसके चलते पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं वहीं राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए युवती ने बताया है कि आरोपी मानसिंह रावत जो भी भाजपा का ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष है। इसके नाम बदूंक का भी लाईसेंस है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से लाईसेंस रद्द करने की मांग करते हुए जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही पीडिता ने बताया है कि अगर पुलिस ने आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार नही किया तो वह एसएसपी कार्यालय के बाहर ही आत्मदाह को मजबूर होगी। इस मामले में एएसपी प्रवीण भूरिया ने परिजनों को समझाईस देते हुए कहा है कि एक आरोपी को ​पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए समय चाहिए,पुलिस 24 घंटे में आरोपीयों को गिरफ्तार कर लेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *