RAPE के बाद 5 माह की प्रेग्नेंसी: ग्वालियर में गर्भ में नवजात की मौत,रेपिस्ट BF अभी भी फरार

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के रामपुरी गांव से आ रही है। जहां एक नाबालिग युवती को 5 माह का गर्भ ठहर गया था। इस मामले की भनक परिजनों को उस समय लगी जब वह बेटी के पेट में दर्द होने पर उसे इलाज कराने गुना के जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉॅक्टरों ने किशोरी की जांच के बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और देहात नालसी के बाद आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कल गुना के जिला चिकित्सालय में रामपुरी गांव से 17 साल की किशोरी को लेकर परिजन पहुंचे। किशोरी ने बताया कि उसके पेट में दर्द है। जिसके चलते डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो सामने आया कि किशोरी को 5 माह का गर्भ है। जिसके चलते डॉक्टरों ने इस मामले की सूचना तत्काल बदरवास थाना पुलिस को दी। बदरवास पुलिस महिला उपनिरीक्षक को लेकर बदरवास पहुंची। जहां जाकर मासूम से पूछताछ की तो मासूम ने इस गर्भधारण की पूरी घटना बताई।
मासूम ने बताया है कि बीते कुछ माह शंकर भील के यहां शादी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए वह गई थी। वहां उसके चचेरे भाई के पिता का लडका संजू भील अकलोन सिरसी जिला गुना भी शादी में शामिल होने आया था। जहां दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों ने शादी करने का बादा किया और उसके बाद आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ खेत में ले गया। जहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ खेत में रेप किया।
उसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई। जिसके चलते वह शर्म के मारे इस घटना को छुपाती रही। जब बीते रोज उसके पेट में दर्द हुआ तो यह राज खुल गया। किशोरी को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती किया गया। उसके बाद उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडीकल कॉलेज शिवपुरी रैफर किया। उसके बाद उसे मेडीकल कॉलेज से ज्यारोग्य हॉस्पीटल ग्वालियर रैफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजू भील के खिलाफ रेप की धारा 376, 5 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इस मामले में किशोरी को उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया। जहां नबजात की गर्भ मेें ही मौत हो गई। जिसके चलते डॉक्टरों ने गर्भ से मृत भ्रूण को बाहर निकाला। इस मामले का आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।