भ्रष्टाचार की पोल खोलना पडा मंहगा: नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति और पार्षद के खिलाफ FIR ,पढिए पूरा मामला

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पोहरी पुलिस ने नगर पंचायत के मुक्तिधाम में भ्रष्टाचार की पोल खोलने को लेकर हुए विवाद के दो माह बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उसके साथी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बीते 13 दिसम्बर को पोहरी नगर पंचायत के पार्षदों ने मुक्तिधाम में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी के चलते उपाध्यक्ष पति और उसने साथियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इस घटिया निर्माण कार्य को बंद करा दिया था। यह मामला परिषद में भी तूल पकडा परंतु तूल पकडने के बाद इस मामले में महज 2 माह बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

इस मामले में फरियादी संजीव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह भदौरिया उम्र 47 साल निवासी तहसील के सामने पोहरी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि बीते 13 दिसम्बर को वह अनाज मंडी के सामने मुक्तिधाम पर निर्माण कार्य करा रहा था। तभी व​हां संजीब शर्मा उर्फ बंटी शर्मा एवं अमित शर्मा उर्फ नीतू शर्मा निवासी पोहरी आए और बोले कि निर्माणाधीन काम में से 10 प्रतिशत हिस्से की हफ्ता बसूली कमीशन मांगने लगे। जब संजीव सिंह ने बोला कि किस बात का कमीशन मांग रहे हो। जिसपर बंटी शर्मा ने कहा कि वह नगर पंचायत में उपाध्यक्ष का पति है और चुनाव में 20 लाख रूपए खर्च किए है उसकी भरपाई कौन करेगा। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

क्या पाठकों लगता है कि ऐसा संभव है
अब आपने यह पूरा मामला पढा तो समझ में आ ही गया होगा कि दो माह बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कराकर ठेकेदार क्या सावित करना चाहता है। दरअसल यह मामला घटिया काम को लेकर है। नगर परिषद में यह ठेकेदार अधिकारीयों को मैनेज कर घटिया निर्माण करना चाहता थ। जिसे लेकर नगर परिषद के पार्षदों और उपाध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया था। इस मामले को लेकर ठेकेदार यह चाहता था कि शायद आने बाले समय में यह मामला सही हो जाएगा। परंतु पार्षदों ने परिषद की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाते हुए इसे पीआईसी में पास करने से इंकार कर दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि पार्षदों की आबाज को दबाने के लिए यह एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर आज पार्षदों ने मिलकर एसपी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *