शिवपुरी की अंजली वाह भाई वाह शो शैलेष लोढा के सामने करेगी काव्यपाठ

शिवपुरी। शिवपुरी किसी भी मामले में कम नहीं है। शिवपुरी के युवा और युवतीयां पूरे भारत में शिवपुरी का नाम रौशन कर रहे है। अब वह फिल्मी दुनिया में भी अपनी चमक छोड रहे है। हम बात कर रहे है शिवपुरी की अंजली की जो शिवपुरी की इस धूल भरी दुनिया में मुम्बई में अपनी छाप छोड रही है। अब शिवपुरी की अंजली टीव्ही शो वाह भाई वाह में काव्यपाठ करती हुई नजर आएगी। इस कार्यक्रम का प्रसारण सैमरू टेलीविजन पर 17 फरवरी को रात 9:30 बजे होगा।
इस कार्यक्रम को होस्ट अभिनेता शैलेष लोढा कर रहे है। शैलेष लोढा तारक मेहता का उल्टा चश्मा सहित अन्य कार्यक्रमों में अपने अभिनव का लोहा मनवा चुके है। इस कार्यक्रम की शूटिंग मुम्बई में हुई है। जिसमें शहर के हाथी खाने में निवासरत प्रधान परिवार की बेटी और गुप्ता परिवार की बहू अंजली भी दिखाई देंगी।
बताया गया है कि कवियत्री अंजली गुप्ता कृष्णदीवानी के काव्य के प्रति समर्पण और जुनून के कवि शैलेष लोढ़ा भी फैन हो गए। शूटिंग के दौरान जब शैलेष ने अंजली से पूछा कि अब तक आपने किस किस मंच पर काव्य पाठ किया है? उत्तर में अंजली ने कहा कि यह मेरा पहला मंच है तो वे भी चौक गए और उनकी लगन व धैर्य की तारीफ करते हुए सलाम किया। बता दें कि उक्त टीव्ही शो देशभर के विभिन्न नवोदित कवि व कवियत्री को मंच प्रदान कर उन्हें प्रख्यात बनाता है।