आदिवासी के खेत पर रखे ट्रासंफार्मर को जबरन उठाकर ले जा रहे थे लुटेरे विभाग के कर्मचारी, विरोध किया तो FIR करा दी

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अटामानपुर गांव से आ रही है। जहां ​गांव में ट्रांसफार्मर उठाने को लेकर ग्रामीणों और ​लुटेरे विभाग के कर्मचारीयों में जमकर मुंहबाद हो गया। यह ​मुंहबाद इतना बढ गया कि ग्रामीण बिजली विभाग की गाडी के आगे लेट गए। आगे लेटकर विरोध करना ग्रामीणों को भारी पड गया और ​लुटेरे विभाग के कर्मचारीयों ने इस मामले में ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार आज बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध बिजली कनेक्शन की जांच सहित बकाया बिल की राशि को बसूलने तेंदुआ थाना क्षेत्र के अटामानपुर गांव में एक खेत में अवैध रूप से बिजली ट्रांसफॉर्मर संचालित पाया गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जब बिजली ट्रांसफार्मर को कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों का मुहबाद हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त ट्रांसफार्मर ब़ैध है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी उक्त ट्रांसफार्मर को अवैध बता रहे थे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद के बाद झड़प हो गई।

ग्रामीण मनोज शर्मा का कहना था कि उनके खेत में खड़ी फसल में पानी लग रहा था इसी दौरान बिजली कर्मचारियों में ट्रांसफार्मर को ले जाने का प्रयास किया। जबकि वह उक्त ट्रांसफार्मर गिरवर आदिवासी के खेत मे रखा हुआ था और गिरवर आदिवासी ने उन्हें बताया था कि उक्त ट्रांसफार्मर वैध है और कोई बिल बकाया भी नहीं है। आज गिरवर आदिवासी के बोर से मेरे द्वारा खेत में पानी दिया जा रहा था। आधे खेत मे पानी लग चुका था।

इसी दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचे और ट्रांसफार्मर को बंद कर अपने साथ ले जाने लगे जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा कि थोड़ी देर में खेत मे पानी लग जाएगा और ट्रांसफार्मर मालिक गिरवर आदिवासी भी आ जायेगा उसके बाद बिजली ट्रांसफार्मर को ले जाना, लेकिन बिजली कर्मचारियों ने सुनवाई नहीं की और ट्रांसफार्मर को अपनी गाड़ी में रख लिया इसी बात को लेकर पहले मुहवाद हो गया बाद में बिजली कर्मचारी बदसुलूकी करने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *