शादी के 20 साल बाद 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई, पति बोला BF सटोरियां है

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ठकुरपुरा से आ रही है। जहां एक महिला के पति ने अपनी पत्नि के गायब होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि जिसके साथ भागी है वह सटौरिया है। इस मामले की शिकायत वह कोतवाली में भी की। परंतु उसका कही कुछ पता नहीं चल पा रह है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए नेमीचंद जाटव पुत्र दौजाराम जाटव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 39 ठकुरपुरा ने बताया कि उसकी शादी 4 जून 2003 को हेमलता जाटव पुत्री दयाराम जाटव निवासी ठकुरपुरा के साथ हुई थी इसी दौरान उन्हें तीन बेटी नैंसी जाटव, प्रेरणा जाटव, प्रतीक्षा जाटव एवं एक पुत्र लभी जाटव पैदा हुए।

युवक ने बताया कि उसके ससुर का मकान भी ठकुरपुरा में ही है और 3 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी रात्रि में अपने माता-पिता के घर चली गई थी. 4 फरवरी 2023 को सुबह जब युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो ससुराल में उसकी पत्नी हेमलता नहीं मिली। वहीं उसके ससुर दयाराम ने बताया कि हेमलता सुबह 8 बजे बाजार की कहकर चली गई है। तभी बाजार से लौटकर नहीं आई।

उसके बाद हेमलता के बारे में जानकारी लगी तो पड़ोस में रहने वाले सचिन जाटव का पता चला जो उसको लेकर चला गया है। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है वहीं सचिन पर सट्टे का कारोबार करता है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को सचिन जाटव बहला-फुसलाकर ले गया है. युवक ने पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *