फैमली के साथ शादी मेें शामिल होने जा रहे गल्ला व्यापारी की कार पलटी, व्यापारी की मौत, पत्नि सहित दो बच्चे गंभीर

करैरा। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौन तिराहे के पास से आ रही है। जहां एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक गल्ला व्यापारी की कार पलट जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में ड्रायवर सहित व्यापारी की पत्नि और दो बच्चे घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए झांसी रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राहुल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 35 साल निवासी पिछोर में गल्ले का व्यापार करते है। बीते रोज वह अपनी पत्नि रानी गुप्ता उम्र 32 साल ,बेटा प्रिंस गुप्ता उम्र 4 साल और बेटी बाणी गुप्ता उम्र 14 माह के साथ अपनी कार से भांडेर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
कार उनका ड्रायवर वंशकार चला रहा था। तभी अचानक गाडी से उनका संतुलन खो गया और गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में मौजूद व्यापारी राहुल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में उनकी पत्नि,बच्चे और ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए झांसी में भर्ती कराया गया है।