क्रिकेट खेल रहे थे दो मासूम: SCORPIO से अपहरण, कांच तोडकर बाहर निकले ,पुलिस बोली मामला संदिग्ध

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गौशाला से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने दो बेटों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जहां दो मासूमों ने अपने अपहरण की कहानी परिजनों को बताई। परिजन दोनों मासूमों को लेकर देहात थाने पहुंचे। जहां पुलिस को यह कहानी गले नहीं उतरी। जिसके चलते युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए राजकुमार पुत्र रामसिंह परिहार निवासी गौशाला ने बताया कि 9 फरवरी को उसके बेटे पंजाब परिहार उम्र 12 साल और उसका दोस्त प्रदीप आदिवासी उम्र 19 साल सूर्या होटल के पास किक्रेट खेल रहे थे। तभी किक्रेट खेलते समय गेंद बाहर चली गई। जब वह बॉल लेने बाहर गए तो एक स्कार्पियों बाहर आई और दोनों मासूमों को कार में डालकर ग्वालियर की और ले गए। उसके बाद जैसे ही बच्चों को मौका मिला उन्होंने कार का सीसा तोडा और बमुश्किल बाहर निकलकर भागे।
पंजाब सिंह ने बताया है कि वहां से भागकर वह रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से वह ग्वालियर बाली ट्रेन में बैठकर बापस लौटे और पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई। परिजन दोनों मासूमों को लेकर देहात थाने पहुंचे। जहां जब यह कहानी पुलिस को बताई तो यह कहानी पुलिस के भी गले नहीं उतर रही। जिसके चलते सुनवाई नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की।