प्रीतम लोधी के बेटे ने शोसल पर डाली पोस्ट: बोला पत्नि,दो बच्चों सहित खा रहा हूं जहर,मौत के जिम्मेदार होगें प्रीतम लोधी

पिछोर। जिले के पिछोर विधानसभा से केपी सिंह कक्काजू को कडी टक्कर देते आए प्रीतम लोधी ग्रह क्लेश से झूझ रहे है। अभी हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर टिप्पडी करने के बाद सुर्खियों में आए प्रीतम लोधी अब परिवारिक क्लेश में बुरी तरह उलझे हुए है। बीते रोज उन्होंने अपनी शोसल साईड पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमे उन्होंने अपने छोटे बेटे की आदते खराब हो जाने,नशे के आदि हो जाने के चलते इससे कोई भी संबंध नहीं होने की बात कही थी। उसके बाद बेटे ने इस लडाई में पोस्ट डाली थी कि जय जय कमलनाथ।

इसके चलते अब बेटे दिनेश लोधी ने इस मामले को लेकर अपनी फेसबुक और बाट्सएप पर अपने पिता के खिलाफ पोस्ट डाली है। जिसमें बेटे दिनेश लोधी ने लिखा है कि आप सभी को नमस्कार में दिनेश लोधी पीतम लोधी जी का लडका जो आज मेरे बारे में पिताजी ने लिखा है तो मै आप समूह को नमन करता हूं और प्रणाम करता हूं मै और मेरी बाईफ मेरी बीबी और मेरे दो बेटे हम चारो पिताजी से बहुत परेशान है और हम जहर खाने जा रहे है और हमारी मौत का कारण माननीय पीतम सिंह लोधी होेगे आप सभी को नमस्कार।

इस पोस्ट के बाद पिछोर की राजनीति में बबाल बचा हुआ है। प्रीतम सिंह लोधी के विरोधी इस पोस्ट को लेकर अब सक्रिय हो गए है और प्रीतम लोधी को घेर रहे है। इस पोस्ट के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता बलराम पाल ने उनकी टाईमलाईन पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोई इनका करीबी हो तो इन्हें समझाए कि घर का झगडा सोशल मीडिया पर न परोसें और कोई गलत कदम उठाने के बारें में न सोचें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *