गजेन्द्र कुशवाह ने जमींन का अनुबंध कर लिया अब रजिस्ट्री कराने तैयार नही, कोतवाली में शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां एक युवक ने गजेन्द्र कुशवाह पर जमींन की रजिस्ट्री नहीं कराने की शिकायत कोतवाली में की है। इस मामले में गजेन्द्र कुशवाह युवक को लंबे समय से गुमराह कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रणवीर रावत पुत्र भरोसी लाल रावत निवासी मनियर वायपास रोड शिवपुरी ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसने एक अनुबंद पत्र के माध्यम से गजेन्द्र कुशवाह पुत्र रामगोपाल कुशवाह निवासी एसएनबी स्कूल के सामने मनियर से एक प्लॉट भूमि सर्वे नंबर 25 / 2 / मिन-1 /1/1 व 25/2/मिन-1 / 1 / 2 व सर्वे नं. 25/2/मिन – 1/2 के भाग है जिसका क्षेत्रफल 1002 वर्गफीट का है जो नमोनगर शिवपुरी जिला शिवपुरी में स्थित है जिसको अनुबधकर्ता ने दिनांक 31 अक्टॅबर 2021 को विक्रय करने का सौदा किया गया था जिसमें अनुवधकर्ता ने विक्रय चन की राशि 175000/- एक लाख पिचहत्तर
हजार रूपये अनुबंध दिनांक को एडवास में लिये गये थे, जिसमें पुनः अनुवधकर्ता द्वारा रजिस्टरी की बोलकर 75000/- और लिये गये इस प्रकार 250000 रूपये प्राप्त कर चुका है।

जिसमें उक्त प्लॉट की कराये जाने का दिनांक 28 फरवरी 2022 को वायदा कर अनुबंध पत्र में सम्पादित कराया गया था। इसके बाद इसके द्वारा समय पर रजिस्टरी नहीं कराई फिर अनुबंधकर्ता ने दूसरी तारीख दीं व तीसरी तारीख दी गई इस प्रकार उक्त व्यक्ति द्वारा इस प्रकार टामटूल कर परेशान कर रहा है। इस संबंध में अनुबंध तारीख को रजिस्टरी कार्यालय से रसीद भी कटाई जा चुकी है।

इस मामले में रणवीर ने बताया है कि गजेन्द्र कुशवाह द्वारा परेशान किया जा रहा है और टालमटूल कर परेशान कर रहा है पीडित ने बताया है वह युवक के घर मनियर पर गया तो उक्त व्यक्ति की मां व इसका बडा भाई मनोज कुशवाह कहने लगा कि तुझे जहां जाना है वहां चले जाओ हम रजिस्टरी नहीं करा रहे है व बोला कि ज्यादा कुछ करा तो तुझे झूठे प्रकरण में फंसा देगे। जिसके चलते पीडित ने पुलिस से रजिस्ट्री कराने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *