सांसद KP यादव के प्रतिनिधि जयपाल जाट पर जानलेवा हमला ,शिवपुरी रैफर, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां आज एक युवक ने भाजपा नेता और सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि जयपाल जाट पर बेरहमी से हमला बोल दिया है। इस हादसे में जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है। गंभीर रूप से घायल हालात में उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से नवजीवन हॉस्पीटल में रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सांसद प्रतिनिधि केपी यादव के सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट निवासी कोलारस के भाईयों का अपने पडौस में रहने बाले मनप्रीत सरदार से पुराना विबाद चल रहा था। इसी के चलते आज मनप्रीत सरदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन रोड पर जयपाल को घेर लिया। और जयपाल की जमकर मारपीट कर दी। इस हादसे में जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है। जहां उन्हें बैहोशी की हालात में नवजीवन हॉस्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सरदार,सुभाष परिहार और उनके चार अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।