जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचा प्रेमी जोडा, बोले हम एक दूसरे से प्यार करते है, सम्मेलन से शादी करना है

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में पहुंचे एक प्रेमी जोडे ने कलेक्टर से सम्मेलन से शादी करने की गुहार लगाई है। जोडे ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कोलारस में होने बाले शासकीय सामूहिक विबाह सम्मेलन से शादी करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार आज कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची प्रियंका परिहार पुत्री उम्मेद परिहार निवासी ग्राम कृष्णगंज पोहरी ने अपने प्रेमी पवन बैरागी पुत्र हरगोविंद बैरागी निवासी ग्राम चनैनी तहसील कोलारस के साथ कलेक्टर के पास अपनी फरियाद सुनाते हुए बताया है कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते है। वह दोनों साथ रहते है परंतु अब वह सम्मेलन से शादी करना चाहते है।

प्रियंका ने बताया है कि वह कक्षा 9 तक पढी है और अपना भला बुरा अच्छी तरह जानती है। अब वह अपने प्रेमी पवन के साथ रहना चाहती है। प्रेमिका ने बताया है कि उन्होंने कोर्ट में नौटरी पर शादी तो कर ली परंतु अब वह इस शादी को पूरी तरह से मान्य कराने के लिए शासकीय सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी करना चाहते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *