टेक्सी ड्रायवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल: गहनों से भरा बैंग बापस लौटाया,व्यापारीयों ने किया सम्मानित

करैरा। खबर जिले के करैरा से आ रही है। जहां आज एक ट्रेक्सी ड्रायवर की ईमानदारी देखते को मिली है। बीते रोज एक व्यापारी अपनी पत्नि के साथ इंदौर से लौटे थे। सुबह 6 बजे वह कॉलेज तिराहे पर उतरे वहां से उन्होंने से उन्होंने टैक्सी किराए पर ली। और उसके बाद वह टैक्सी से घर जा पहुंचे। जहां टैक्सी से उन्होंने बाकी का सामान तो उतार लिया परंतु उनका पैसे और गहनों से भरा बैग टैक्सी में छूट गया।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत आफिस के पीछे रहने मनोहर गुप्ता अपनी पत्नि आरती गुप्ता के साथ इंदौर से लौटे जब वह घपर पहुंचे तो उनकी पत्नि को महज 2 घंटे बाद याद अया कि उसका एक बैग तो टैक्सी में ही रह गया। जब राम मनोहर गुप्ता ने टैक्सी चालक से संपर्क कि तो उसने बताया कि उनका बैग उसके पास सुरक्षित है। और उसके बाद टैक्सी चालाक शैलू खान उनके पास पहुंचा और उन्हे बैग बापस दिया।
जिसपर से ईमानदार टैक्सी चालक शैलू खान को व्यापारी राम मनोहर गुप्ता एवं उसके मित्र मंडली के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शैलू खान का शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर बीच चौराहे पर सम्मान किया और कहा कि बैग में हमारे दस्तावेज एवं ज्वैलरी सहित नगदी रखी थी।