22 दिन पहले आवारा कुत्ते ने काटा, पूरे शरीर में फैल गया जहर , उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक युवती ने शहर की ही एक दूसरी युवती पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई में आवेदन देते हुए प्रियंका पुत्री रामसेवक रजक निवासी दौलत सिंह होटल के पीछे फिजीकल ने बताया है कि उसकी मुलाकर जैसमीन खान निवासी इंद्रा कॉलोनी से हुई। जहां जैसमीन ने युवती को बताया कि उसे अगर नौकरी करनी है तो वह उसके पास आ जाए। वह उसकी नौकरी डायनामिक बैीफिसियल अकार्ड मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड कार्यालय ब्रांच न्यू बस स्टेण्ड पोहरी रोड में लगबा देगी।
जिसके एवज में उसने एक बार में 9 हजार रूपए और दूसरी बार में 41 हजार रूपए जमा कराए। इन पैसों के एवज में उसे पेंट शर्ट के कपडे थमाए गए। जबकि उसे झांसा दिया गया था कि वह इस पैसे के एवज में नौकरी करेगी। उसके बाद पूरी कंपनी के कर्मचारी उसे समय समय पर मीटिंग में ले जाते। परंतु नौकरी का कही कोई अता पता नही था।
इस मामले की जानकारी जब पीडिता के परिजनों को लगी तो उन्होंने प्रियंका से इनकी बातों में नहीं आने की बात कही। उसके बाद परिजन जैसमीन के घर पहुंचे और उससे पैसे बापस मांगे तो उसने उसे झूठे केस मे फंसाने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।