भिंड से करैरा में स्मैक बैचने आए थे,10 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार Karera news

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र से बगीचा हनुमान मंदिर के पास से आज पुलिस ने दो आरोपीयों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी बाईक से आकर स्मैक के बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बगीचा हनुमान के पास बाईक से खडे है। जो स्मैक को बेचने के फिराक में है। इस मामले की सूचना पर उपनिरीक्षक बीआर पुरोहित मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि दोनों आरोपी भिंड जिले के निवासी है। और वह स्मैक को बैचने की फिराक में थे। जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *