फिल्मी स्टाईल में घोडे पर बैठकर आया आरोपी,चचेरे भाईयों को लाठियों से पीठा और भाग गया

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर चैकी क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव से आ रही है। जहां एक युवक फिल्मी स्टाईल में घोडे पर बैठकर आया और चचेरे भाईयों को लाठियों से पीठकर मौके से फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस चैकी हिम्मतपुर में दर्ज कराई। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कल्लन जाटव उम्र 18 साल निवासी हिम्मतपुर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह बीते शाम अपने खेत पर मूंगफली की रखवाली कर रहा था। तभी गांव का ही युवक कपित परिहार फिल्मी स्टाईल में घोडे पर सवार होकर आया और विना बजह उसके भाई बंटी जाटव और कपिल जाटव पर लाठीयों से हमला बोल दिया। जिससे युवक के सिर और शरीर में कई जगह चोटें आई है।
पीडित कल्लन जाटव ने बताया कि कपिल परिहार घोड़े पर सवार था। इसलिए हम उसका कुछ न कर सके। उसने हमारे सिर पर जमकर लाठियां भांजी और मौके से फरार हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने हिम्मतपुर चौकी में दर्ज कराई है कल्लन जाटव का कहना है कि कपिल परिहार दिमाग से सनकी है और कभी भी किसी से झगड़ा करता रहता है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की और से क्राॅस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।