अनियंत्रित होकर ओवरलोड ऑटो पलटा: पांच बच्चे एक किशोरी सहित 10 लोग घायल – pohri news

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झिरी गांव के पास रविवार की सुबह एक ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में पांच बच्चे एक किशेारी सहित 10 लोग घायल हुए है, जहाँ घायलों में ऑटो चालक व उसके दो बेटे, तीन महिलाएं व उनकी तीन बेटियां और एक बच्चा घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक जयराम निवासी पोहरी रविवार की सुबह मूंगफली खोदने के लिए ऑटो में सवारियां बिठाकर ले जा रहा था। तभी झिरी गांव के पास एक दूसररे वाहन ने ऑटो को ओवरटेक करते हुए अपना वाहन निकला जिसके कारण ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में ऑटो चालक जयराम के साथ उसके दो बेटे बेटा कान्हा पुत्र जगराम जाटव उम्र 12 साल , लवकुश पुत्र जगराम जाटव उम्र 10 साल महिला मदीना पत्नी रफीक खान उम्र 25 साल व उसकी बेटी रसीद पुत्र रफीक खान 2 साल महिला सुआ पत्नी कालीराम आदिवासी उम्र 40 साल व उसकी बेटी सपना पुत्री कालीराम आदिवासी उम्र 14 साल, महिला परवीन बानो पत्नी शहीद खान उम्र 35 साल व उसकी बेटी शनिवार पुत्री शहीद खान उम्र 16 साल और अभिषेक पुत्र अतर सिंह जाटव उम्र 10 साल घायल हो गए। जहाँ मदद के लिए ग्रामीण आगे आए और घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी भिजवाया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *