बोरियों की आड में ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरकर ले जा रहे थे गौवंश ,तीन थानों की पुलिस को देखकर छोडकर भागें, 8 से 10 गौंवशों की मौत

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां आज एक गौवंश से भरा ट्रक पुलिस को लाबारिश हालात में मिला है। इस ट्रट में पार्टीशन कर बोरियों के वारदाने की आड में शातिर तरीके से ठूंस ठूंस कर लगभग 60 से 70 गौवंश भरा हुआ था। जिसपर से पुलिस की सक्रियता से उक्त बदमाश ट्रक को लाबारिश हालात में छोडकर भाग गए।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव के पास फोरलेन ओवरब्रिज के नीचे आज सुबह एक गौवंश से भरा ट्रक एम एच 40 सीडी 7498 लावारिस हाल में ग्रामीणों द्वारा देखा गया। ट्रक का स्टाफ भी लापता था। तत्काल इसकी सूचना बदरवास थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ट्रक में पार्टीशन कर लगभग 60-70 गौवंश को भरा हुआ था जिनमें से करीब आठ से दस गौवंश मृत अवस्था मे मिले है। बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है कि सभी गौवंश को गौशाला में पहुचाया जाएगा। ट्रक को जप्त कर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बीती रात रन्नौद, बदरवास थाना और लुकवासा चौकी को पुलिस कंट्रोल रूम से गौवंश की तस्करी होने की सूचना दी गई थी। दो थाना और एक पुलिस चौकी की पुलिस सूचना के बाद अलर्ट पर थी। सूचना में बताया गया था कि रन्नौद थाना क्षेत्र से एक ट्रक गोवंश को भरकर गुना की ओर बढ़ रहा है। सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने मोर्चा सम्भाल लिया था।

लेकिन रन्नौद थाना क्षेत्र से उक्त ट्रक भागने में कामयाब रहा, लुकवासा चौकी पुलिस ने भी ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक आनंदपुर के बेरियर को तोड़ते भागने में कामयाब रहा। लुकवासा चौकी पुलिस के बाद बदरवास थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा किया था लेकिन रात के अंधेरे में ट्रक ड्राइवर ने मौका पाते ही ट्रक को ओवरब्रिज के नीचे खड़ा कर स्टॉफ सहित भाग निकलने भलाई समझी। इस ट्रक में लगभग 8 से 10 गौवंश ने तडफ तडफ कर जान दे दी है। इस मामले में बदरवास थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *