शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दो बाईकें आमने- सामने से टकराई, ढाई साल की बच्ची की मौत,तीन गंभीर

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मीरा बाई रोड से आ रही है। जहां दो बाईकोें की भिडंत में एक ढाई माह की मासूम की मौत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी छोटू पुत्र लल्लू पाल उम्र 17 साल निवासी टीला करैरा ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि वह शाम 4 बजे अपने गांव से जैतपुरा बसई एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाईक क्रमांक एमपी 32 जेए 2095 के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुरेन्द्र पाल रामश्री पाल,आरती पाल गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस हादसे में ढाई साल की मासूम रियांशी पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
