फर्जी तरीके से जॉवकार्ड लगाकर खातों से पैमेंट निकाल रहा है सहायक सचिव स​तीश, CM हेल्पलाईन पर शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के ग्राम पंचायत खटका से आ रही है। जहां पदस्थ रोजगार सहायक के खिलाफ फर्जी जॉवकार्ड लगाकर ​लोगों के खातों में जबरन पैमेंट निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ग्रामीणों ने एक के बाद एक कई शिकायतें सीएम हेल्पलाईन पर की है। जहां अब जनपद पंचायत सीईओ मामले की जांच की बात कह रहे है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खटका के ग्रामीण लोकेन्द्र धाकड ने कि शिकायत करते हुए बताया है कि यहा पदस्थ रोजगार सहायक सतीश ​परिहार द्धारा मनरेगा योजना के फर्जी तरीके से जॉव कार्ड लगाकर फिनो पेंमेंट बैंक के खाते खोलकर एटीएम के माध्यम से गरीबों के हक के पेसे रोजगार सहायक डकार रहा है।

इसी के साथ ग्रामीण दिलीप धाकड ने शिकायत करते हुए बताया है कि 8 दिन पहले उसके नाम का फर्जी जॉब कार्ड बनाकर उसके खाते से 18500 रूपए की राशि आहरित कर ली है। इसके साथ ही ग्रामीण दीपक धानुक ने भी सीएम हेल्पलाईन लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पंचायत से अभी तक कोई जॉव कार्ड नहीं बना है। परंतु रोजगार सहायक ने उसके नाम से फर्जी जॉवकार्ड बनवाकर उसके खाते से राशि आहरित कर रहा है।

इसके साथ ही ग्रामीण माखन सिंह धाकड ने बताया है कि उसका भी फर्जी जॉव कार्ड बनाकर राशि का गवन किया गया है। पीडित ने बताया है कि उसके साथ ही त्रिवेणी धाकड का भी फर्जी जॉवकार्ड बनाकर राशि आहरित की गई है। इस मामले में पीडितों ने सीएम सहित जिला पंचायत में इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी सहायक सचिव पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *