पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा नेता वीनस गोयल को बेहरमी से सरियों से पीटा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां आज भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के साथ पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हमला बोलते हुए बडी ही बेरहमी से उसकी मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे के सहायता केंद्र पुलिस चौकी के पास रहने वाला किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीनस गोयल के भतीजे तनिष्क गोयल ने बताया कि मेरे चाचा वीनस गोयल 25 वर्षों से लगातार करैरा किले पर स्थित मंदिर में दर्शन करने जाते हैं आज भी वह मंदिर में दर्शन करने के लिए गए हुए थे इसी दौरान तकरीबन 10:30 बजे मुझे बृजेश यादव ने फोन कर बताया कि तुम्हारे चाचा वीनस पर प्रिंस चौहान, मानवेंद्र चौहान, युवराज परमार एवं दो अन्य लोगों ने हमला बोल दिया है।

सभी लोग के हाथ में राइफल और कट्टे लिए है वीनस गोयल को वह सरियों से पीट रहे हैं। सूचना मिलने के बाद में तथा मेरे परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो मेरे चाचा वीनस किले की सीढ़ियों पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। चाचा वीनस को तत्काल करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

तनिष्क गोयल ने बताया कि 8 दिन पहले वह और उसकी मां अपने मानसरोवर स्थित शोरूम पर बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब 7 से 8 लोग बाइक पर सवार होकर शोरूम पर आए हुए थे उनके द्वारा स्मैक के लिए पांच सौ रुपए की मांग की गई थी इसी दौरान चाचा वीनस गोयल का मुंह बाद उक्त लोगों से हो गया था। इसके अगली रात करीब 20 लड़के बाइकों पर सवार होकर आए थे तब भी जैसे तैसे जान बच सकी थी।

इसकी शिकायत 8 दिन पहले करैरा थाने में दर्ज कराई थी परंतु कोई सुनवाई पुलिस ने नहीं की थी और आज उसके चाचा वीनस गोयल पर उक्त लोगों के द्वारा जानलेवा हमला बोला गया। करैरा थाना पुलिस ने प्रिंस चौहान, मानसिंह चौहान, युवराज परमार सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सूत्रों की माने तो यह मामला शौरूम पर कार्यरत किसी लडकी से जुडा है। बीते दिनों इस लडकी से फोन पर बातचीत को लेकर आरोपीयों से इसका विवाद हुआ था। हांलाकि इस मामले में एक युवक द्धारा पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर यह भी बताया गया है कि उसका नाम एफआईआर में दर्ज तो कर लिया। परंतु वह तो करैरा क्या शिवपुरी जिले से दूर बाद्रा में है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इनका कहना है
इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में जिस आरोपी की बाद्रा होने की बात सामने आई है उसके लिए अभी बीनस गोयल के बयान दर्ज होंगे। अगर वह उस युवक का नाम बताएगें तो ही तो कार्यवाही होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सतीश सिंह चौहान,नगर निरीक्षक करैरा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *