एम्बुलेंस ने आटो में मारी कट: AUTO गुलाटी खाते हुए चाट के ठेले में जा घुसा,एक बाईक छतिग्रस्त, पब्लिक ने चालक की ली जमकर खैर खबर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्वालियर वायपास से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सवारियोें से भरे आॅटो को कट मार दी। जिससे आॅटो तीन से चार गुलाटी खाते हुए सडक किनारे खडे चाट के ठेले में जा घुसा। इसके साथ ही एक युवक वहां बाईकरोककर चाट खा रहा था उसकी बाईक को भी आॅटों ने छतिग्रस्त कर दिया है। इस दौरान वहां मौजूद पब्लिक ने आॅटो के चालाक की जमकर खैर खबर ली है। इस मामले की शिकायत करने बाईक और आॅटो चालाक कोतवाली पहुंचे। जहां बाईक चालक आॅटो के चालाक पर और आॅटो चालक एम्बुलेंस के चालाक पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक एंबुलेंस ग्वालियर की ओर जा रही थी इसी दौरान सवारियों से भरा एक ऑटो तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस की टक्कर से ऑटो तीन से चार गुलाटी खाते हुए सड़क किनारे खड़े चाट के ठेला और बाइक से जा टकराया। चाट का ठेला लगाने वाले ब्रजमोहन राठौर ने बताया कि ऑटो को टक्कर से उसका चाट का सामान सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही वह बाल बाल बच गया। ऑटो की टक्कर से एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई इसके बाद लोगों ने ऑटो चालक संजय कडेरा की गलती मानते हुए ऑटो चालक संजय की पिटाई लगा दी। चुकी एम्बुलेंस में मरीज था इसी लिए लोगों ने एम्बुलेंस को नहीं रोका।
इस हादसे में दीघोदी निवासी साहब सिंह परिहार गंभीर घायल हो गया। अन्य ऑटो में सवार लोगों को भी चोट आईं हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के जिला अस्पताल भर्ती कराया है। एम्बुलेंस की टक्कर से ऑटो भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि मामला एंबुलेंस से जुड़ा हुआ है इन लिए पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।