संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी ,पति प्रताणित करता था,बाईक से कूंद गई, मौत, पति के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक महिला की मौत के मामले में जांच के बाद पति के खिलाफ उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामसेवक परिहार की पत्नि विमला परिहार की बीते 6 अक्टूबर को अपने पति के साथ बाईक से लौटते समय खडीचरा गांव के पास बाईक से गिर जाने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था।
मर्ग जांच में पुलिस को सूचना मिली कि विमला के यहां शादी के बाद से कोई संतान नहीं हुई थी। जिसके चलते उसका पति रामसेवक उसे प्रताणित करता था। जिसके चलते उसने चलती बाईक से छलांग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement