रामनगर टोल प्लाजा पर शराब के नशे में धुत्त तीन युवकों की बाईक डिवाईडर से टकराई,तीन घायल एक की हालात गंभीर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर टोल प्लाजा से आ रही है। जहां एक बाईक पर सबार तीन शराबीयों की बाईक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। जिसमें एक युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार हाकिम सिंह धाकड निवासी डेहरवारा अपने साथी रामसिह खटीक और राजेश शाक्य निवासी डेहरवारा के साथ के साथ कोलारस से अपने गांव डेहरवारा जा रहे थे। तभी रामनगर टोल प्लाजा के पास इनकी बाईक अनियंत्रित होकर डिवायडर में जा घुसी। जिससे बाईक पर सबार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत्त है। इस हादसे में घायल हाकिम धाकड उम्र 35 साल की हालात नाजुक बताई जा रही है। तीनों घायलों को रामनगर टोल प्लाजा की एम्बुलेंस लेकर जिला चिकित्सालय आई है। जहां तीनों का उपचार जारी है।
Advertisement