7 दिन में बदरवास में जंगली जानवरों ने किया 3 काले हिरणों का शिकार, गांव में दहशत, ग्रामीण खेतों पर जाने तैयार नहीं

बदरवास। जिले के बदरवास अनुविभाग के ग्रामीण अंचल में इन दिनों दहशत का माहौल है। दो रोज पूर्व सिंघाखेड़ी गांव में एक काले हिरण का शव मिला था और आज सिंघाखेड़ी गांव से सटे हुए गांव वरखेड़ा गांव में एक काले हिरण का शव मिला है। दोनों ही काले हिरण का शिकार किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया है।
जानकारी के अनुसार वरखेड़ा गांव के रहने वाले ब्रजेश धाकड़ के खेत में एक काले हिरण का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, मौके पर पहुची वन अमले की टीम ने काले हिरण के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है हिरण का शिकार तेंदुए ने किया है कुछ रोज पूर्व पास के गांव सिंघाखेड़ी में भी एक काले हिरण को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था।
बदरबास रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि हिरण के शव के आस-पास लकड़बग्घा के पैरों के निसान मिले है सम्भवतः लकड़बग्घा ने हिरण का शिकार किया होगा। मृत हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया है।
ग्राम सिंघाखेड़ी और वरखेड़ा के ग्रामीणों में दहसत का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ लगातार जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। इससे पहले भी पालतू जानवरों को भी तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। इससे वह रात्रि में घर से बाहर नहीं निकल पा रहें है। खेतों की रखवाली कर रहे किसानों को भी जान का खतरा बना हुआ है। रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है हमलावर जानवर लकड़बग्घा है जो छोटे जानवरों पर ही हमलावर होता है बड़े जानवरों और ग्रामीणों पर हमला नहीं करता है।