अजब प्रेम की गजब कहानी: GF बोली अपहरण कर तीन माह तक GANG RAPE ,पति बोला कोर्ट मैरिज कर साथ रही,घर पहुंची तो दबाव में शिकायत कर रही है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास आए एक युवक ने एक युवती के परिवार जनों पर अपनी पत्नि को जबरन रखने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडित युवक के भाई ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपनी पत्नि को उसके परिजनों के चगुल से बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए अजय बाथम पुत्र श्री मुन्ना बाथम निवासी वार्ड क्रं. 15 सांसन नगर परिषद भितरवार जिला ग्वालियर के भाई ने बताया है कि उसने शिवपुरी जिले के मगरौनी में रहने बाली एक युवती से बीते तीन माह पहले लव मैरिज की थी। पीडित ने बताया है कि उसके भाई और मगरौनी की युवती की मुलाकात एक वर्थडे पार्टी में हुई थी। उसके बाद से दोनों की बातचीत होती रही और दोनों ने घर से भागकर भितरवार कोर्ट में नौटरी पर शादी कर ली।
पीडित ने बताया है कि शादी के बाद वह अपने मायके में रह रही थी। परंतु युवती के परिजनों ने इस मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके चलते पुलिस भी उसके घर पहुंची जहां पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर युवती को उसके पति के साथ छोडा। उसके बाद जब संक्राति पर युवती की मां ने उसे न्यौता देकर घर बुला लिया। उसके बाद युवती को घर से नहीं निकलने दिया।
पीडित ने बताया है कि उसके बाद 31 जनवरी को युवती के परिजन युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले आए और जबरन अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया। इस मामले में पीडित का कहना है कि युवती और उसके परिजन जबरन उसे और उसके साथियों को फंसाने के उद्देश्य से यह कहानी रच रहे है। पीडित ने युवती को उसके घर बालों के चंगुल से छुडाने की गुहार लगाई है।
वीडियो खबर यहां देखें