SI का बेटा कोर्ट के आगे से TAXI से बैटरी चुराता पुलिस ने रंगे हाथों पकडा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां पुलिस ने आज एक बैटरी चोर को रंगे हाथों एक आॅटों की बैटरी चुराते हुए पकडा है। पुलिस इस युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई। बताया गया है कि युवक स्मैक का आदि है।
जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ खान पुत्र अनवर खान निवासी हाथीखाना स्मैक का आदि है और वह आॅटो चलाता है। आज वह अपनी आॅटो से कोर्ट के सामने पहुंचा और वहां अपनी आॅटों खडी कर दूसरी आॅटों की बैटरी चुराने लगा। तभी युवक को बैटरी चुराता हुआ युवक को वहां मौजूद पुलिस ने रंगे हाथों पकड लिया। युवक से जब पूछा तो युवक कुछ भी बोलने से बचने लगा। तत्काल पुलिस युवक को लेकर कोतवाली पहुंची।
बताया जा रहा है कि आरोपी आरिफ खान के पिता अनवर खान पुलिस में एसआई के पद पर पदस्थ है। उनके बेटे की आदतें खराब हो गई है। जिसके चलते वह स्मैक का आदि हो गया है। बीते कुछ दिनों से वह नशामुक्ति केन्द्र में रखा था। जहां से निकलने के बाद वह फिर चोरी की बारदातों को अंजाम देने लगा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इनका कहना है
हां एक बैटरी चोर को हमारी पुलिस ने रंगे हाथों पकडा है,अब अभी कोई शिकायत करने नहीं आया है। कोई शिकायत करने आएगा उसके बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अमित भदौरिया नगर निरीक्षक शिवपुरी।