रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जीनियस वर्ल्ड स्कूल बैराड में मना वार्षिकोत्सव, नन्ने मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बैराड। जिले के बैराड़ तहसील अन्तर्गत जीनियस वर्ल्ड स्कूल बैराड़ में रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए एवम सांक्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी शिवपुरी के डीआईजी राजीव शुक्ला जी रहे साथ ही श्योपुर जेल अधीक्षक श्री मौर्य , जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह जी, नगर परिषद बैराड़ अध्यक्ष श्रीमती मालती रावत, बैराड़ के समस्त स्कूल संचालक, शासकीय शिक्षक, समाजसेवी, एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे छोटे बच्चो में देश प्रेम की भावना स्कूलों में जाग्रत होती हैं साथ ही प्राथमिक शिक्षा के महत्व को भी बताया स्कूल संचालक अभिषेक पाण्डे जी ने समस्त अथितियो का धन्यवाद किया एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान नन्नें मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों को बांधे रखा। दर्शकों से भरे पाण्डाल में बच्चें देर रात्रि तक अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देते रहें।