जनअभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

बैराड़ । जन अभियान परिषद विकासखंड पोहरी नवांकुर संस्था द्वारा शासकीय हाई स्कूल ऐंचवाडा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा ध्वजारोहण कर कियाकार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के प्रति लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित किया।

बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति गीत कविताओं के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों पर नाटक डांस कर अपना प्रस्तुतीकरण किया इस दौरान नवांकुर संस्था प्रतिनिधि गिर्राज शर्मा के द्वारा बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत गर्व का पर्व है इस दिन हमारा देश जो कि 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया लेकिन 26 जनवरी को हमारे देश पूर्ण स्वतंत्र हुआ। इसी दिन हमारे देश के संविधान समिति ने गणतंत्र की स्वीकृति दी।


इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य पवन श्रीवास्तव शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रभारी संगीता चौहान एवं सभी शिक्षक व प्रस्फुटन समिति भौराना राम नरेश यादव, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि गिर्राज शर्मा प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *