ALTO कार में कट्टे की नोक पर ले गए 3 आरोपी अपहरण किया, अज्ञात स्थान पर किया गैंगरेप

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ एक युवती ने आज पुलिस अधीक्षक से अपने साथ कट्टे की नोक पर अपहरण और उसके बाद गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है।

आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए युवती ने बताया की 2 माह पूर्व दोपहर के 2 बजे परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे। तभी 3 आरोपी ने कट्टे की नोक पर अल्टो कार में डालकर अपहरण कर ले गए। उसके बाद आरोपी उसे अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके साथ तीनो ने बारी बारी से रेप किया।

युवती ने बताया है कि आरोपी अजय बाथम पुत्र मुन्ना बाथम निवासी सांसन तहसील भितरवार, मनोज कुमार पुत्र नामालूम किरार निवासी भितरवार, मुकेश पुत्र नामालूम गॉड निवासी गढ़ीखेरे तहसील चीनोर कट्टे की नोक पर घर से उठाकर मनोज किरार की अल्टो वाहन में अज्ञात स्थान पर ले गए थे। जहां पर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया गया युवती के साथ दो माह तक सामूहिक रूप से शारीरिक संबंध बनाकर प्रताड़ित किया गया।

वहीं 14 जनवरी 2023 को भितरवार से बड़ी मुश्किल से युवती आरोपियों के चंगुल से छूट कर अपने घर नरवर आई।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की तरफ से दो अज्ञात महिला एवं पांच व्यक्ति उसके घर पर आए और अपने साथ ले जाने की धमकी देने लगे जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और वह भाग खड़े हुए। महिला ने बताया कि वह काफी पीड़ित है और परेशान बनी हुई है। इसकी शिकायत पुलिस चौकी मगरोनी में दर्ज कराई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की एसएसपी से मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *